सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब एसओएस (स्टेट ओपन स्कूल), 10वीं और 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के घर पर ही भेजेगा। बोर्ड ने इसकी पूरी व्यवस्था कर ली है। इसके अलावा 12वीं और एसओएस के तहत बची शेष विषयों की परीक्षाएं लॉकडाउन खत्म होने के बाद होंगी।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मंगलवार को बोर्ड ने इस संबंध में कुछ अहम फैसले लिए, जिन्हें अब प्रदेश सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। जिन शेष विषयों की बोर्ड परीक्षाएं बची हैं, उनमें छात्रों की संख्या बहुत कम है। इनमें से हर परीक्षा केंद्र पर छात्रों की संख्या भी सात से आठ के करीब है।